
राजमा मसाला सब्जी (Rajma Masala in Hindi) – हिन्दी में पढ़े स्वादिस्ट राजमा की सब्जी बनाने की विधि. राजमा मसाला पंजाबी व्यंजन की शान है. इस सब्जी को आप आसानी से घर पे बनाकर चावल के साथ परोस सकते है. आईये पढ़ते है राजमा मसाला बनाने की विधि.
- राजमा: 1 कप, उबले हुए
- प्याज: 1 कप, बारीक कटा हुआ
- टमाटर: 2 कप, बारीक कटा हुआ
- अदरक: 1 चम्मच, कसा हुआ
- लहसुन: 1 चम्मच, कसा हुआ
- लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
- हल्दी: 1/4 चम्मच
- धनिया पाउडर: 1 चम्मच
- जीरा पाउडर: 1/2 चम्मच
- गरम मसाला: 1 चम्मच
- तेल: 2 चम्मच
- दालचीनी: 1/2 इंच का टुकड़ा
- लौंग: 1 टुकड़ा
- तेज पत्ता: 1/2 पत्ता
- पानी: 2 कप
- नमक: स्वाद अनुसार
- राजमा धो लें और 8-9 घंटे के लिए या रात भर में पानी में भिगो दें.
- भीगे उए राजमा अगले दिन प्रेशर कुकर में नमक दाल कर 8 - 9 मिनट तक उबाल ले।
- प्याज और टमाटर को अच्छी तरह से धो ले और बारीक़ काट ले। इसके अलावा अदरक और लहसुन छिल कर बारीक़ काट ले।
- एक नॉन स्टिक पेन पे तेल गरम करे और उसमें तेज पत्ता, दाल चीनी और लौंग दाले और रंग बदलने तक पकाए।
- तेल मैं बारीक़ कटा हुआ प्याज दाले और प्याज हलके गुलाबी होने तक पकाए।
- प्याज पकने के बाद उसमें बारीक़ कटा हुआ लहसुन और अदरख दाले और उसे आधे मिनट तक पकाए।
- अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक दाल कर अच्छी तरह से मिला ले।
- मसाले भून जाये फिर बारिक कटे टमाटर दाल कर अचे से मिला ले. सब्जी को हलकी आच पर ५ मिनट तक पकाए।
- थोड़ा पानी दाल कुछ समय के लिए पकाए।
- टमाटर प्याज की ग्रेवी में उबले हुए राजमा दाल कर उन्हें हलकी आच पर ५ मिनट तक पकने दे.
- राजमा मसाला सब्जी तैयार है. इसे चावल, जीरा राइस, रोटी, चपाती या नान के साथ परोसें.
पंजाबी राजमा मसाला बनाने की विधि (Recipe of Rajma Masala in Hindi)
एक कप राजमा को अच्छे से धो ले और ८ से ९ घंटे या रात भर पानी में भिगोले। अगले दिन भिगोए हुए राजमा को प्रेशर कुकर पे ८ से ९ मिनट के लिए उबाल ले।


राजमा मसाला सब्जी के लिए हमे टमाटर, प्याज, अदरख और लहसुन की आवस्यकता है. टमाटर और प्याज को अच्छी तरह से धो कर बारीक काट ले. अदरख और लहसुन को छील कर बारीक काट ले।


एक नॉन स्टिक पेन पे तेल गरम करे और उसमें तेज पत्ता, दाल चीनी और लौंग दाले और रंग बदलने तक पकाए।


तेल में बारीक़ कटा हुआ प्याज दाले और प्याज हलके गुलाबी होने तक पकाए।


प्याज पकने के बाद उसमें बारीक़ कटा हुआ लहसुन और अदरख दाले और उसे आधे मिनट तक पकाए।


अब धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक दाल कर अच्छी तरह से मिला ले।


मसाले भून जाये फिर बारिक कटे टमाटर दाल कर अचे से मिला ले.


सब्जी को हलकी आच पर ५ मिनट तक पकाए।


थोड़ा पानी दाल कुछ समय के लिए पकाए।


टमाटर प्याज की ग्रेवी में उबले हुए राजमा दाल कर उन्हें हलकी आच पर ५ मिनट तक पकने दे.


राजमा मसाला सब्जी तैयार है.


राजमा मसाला सब्जी तैयार है. इसे चावल, जीरा राइस, रोटी, चपाती या नान के साथ परोसें.






Jaishree says
September 10, 2015 at 10:12 amNice … thnxx for posting 🙂


Minoo says
December 17, 2015 at 7:56 pmThanks


sakshi says
September 22, 2016 at 8:30 amit is very helpful and best site


Gopi Patel says
September 26, 2016 at 1:14 pmThank you Sakshi 🙂


Ruhan Khan says
November 8, 2016 at 11:55 amIts really easy to cook n best in taste.


manoj kumar says
December 3, 2016 at 4:47 pmmein is recipe ko dekh k Dusri bar rajama bana Raha hoon dekhta hoon kaise bangega pakka share karunga☺



Ketan monani says
December 13, 2016 at 12:28 amNice vandi



Ketan monani says
December 13, 2016 at 12:29 amRajma nice