• About
  • Contact
  • Privacy

WeRecipes

Simple and easy to cook vegetarian recipes




  • Home
  • Indian Cuisine
    • Gujarati Cuisine
    • Punjabi Cuisine
    • Maharashtrian Cuisine
    • South Indian Cuisine
    • Rajasthani Cuisine
  • World Cuisine
    • Italian Cuisine
    • Mexican Cuisine
    • Chinese Cuisine
  • Kids Recipes
  • Summer Recipes

चूरमा लड्डू – Churma Laddu Recipe in Hindi

January 26, 2015 by Gopi Patel Leave a Comment

churma ladoo recipe festival sweet
Read in English

चूरमा लड्डू (Churma Laddu Recipe in Hindi) – चूरमा लड्डू ये ऐसी भारतीय मिठाई है जो गुजरात और राजस्थान में खूब प्रसिध्ध है. चूरमा लड्डू को ज्यादा तर प्रसाद और कुछ खास प्रसंगो पे बनाया जाता है. गणेश चतुर्थी चूरमा लड्डू के बिना अधूरी मानी जाती है क्योकि भगवान गणेशा को ये लड्डू खूब पसंद है.

लड्डू  शब्द कि उत्पत्ति संस्कृत शब्द लत्तिका या लड्दुका से हुई होगी. जिसका मतलब है छोटे छोटे गोले. चूरमा लड्डू को चूरमा यानि कि मीठा गेहू का आटे से बनाया जाता है. राजस्थान में लोग चूरमा को गेहू के आटे के तले हुए गोले में देसी घी और गुड या चीनी मिलाकर बनाते है. इस मिश्रण के लड्डू बना देते है. कई लोग इसे पूरा घी में ही बनाते है. उसके मुठिया को भी घी में ही तलते है पर मेरे जैसे स्वाश्थ्य प्रवर्धक लोग इसके मुठिया को तेल में ही तल लेते है और बाद में उसमे घी तथा गुड डालते है. जो की आप रेसिपी में देखेंगे पर दोनों तरह आखरी परिणाम तो अच्छा ही रहेगा.

अन्य रेसिपी: दलिया लापसी

जब में छोटी थी तब मेरी माँ ये लड्डू हर गणेश चतुर्थी पर बनाती थी. जब हम इसे खाने के लिये तोड़ते थे तो इसमें से २५ पैसे निकलते थे. मुझे ये नहीं पता के ये परम्परा कहा से शुरू हुई पर इससे बच्चो को लड्डू खाने के लिये प्रोत्साहित कर सकते है और जिसके लड्डू में पैसे निकलते थे उसे ख़ुशनसीब माना जाता था 🙂

churma laddu recipe with coin insideजैसे मैंने ऊपर कहा की इस प्रथा से बच्चो को लड्डू जैसी स्वाश्थ्य वर्धक वानगी खाने के लिये प्रोत्साहित कर सकते है पर इन दिनों आप कह सकते है की ये लड्डू भीम को बहोत पसंद है क्यों की आज के बच्चे छोटा भीम के बड़े दीवाने है 🙂

मेरे घर में हर शुभ प्रसंग पे चूरमा लड्डू बनते है. शादी और त्योहारों पर भी ये लड्डू बनाये जाते है. वैसे तो ये लड्डू गुजरात और राजस्थान में ज्यादा बनते है पर अब उसे भारत भर में बनाया जाता है. गुजरती में उसे ” चूरमा ना लाडवा” कहते है हिंदी में उसे ” चूरमा के लड्डू ” कहते है.

churma laddu recipe diwali sweetये रेसिपी बनाने में थोडा समय ले लेती है और इसमें कई अलग अलग भाग में बनाया जाता है अगर आपके घर महेमान आने वाले हो तो इस लादू को अगले दिन ही बना ले और परोसने से पहले मायक्रो वेव में थोडा गरम कर ले. इस तरह लड्डू गरम और ताजे लगेंगे और आपको उस दिन की कड़ी महेनत से छुटकारा भी मिल जाएगा 🙂

मुझे ये लगता है की येलड्डू हर भारतीय भोजन के साथ अच्छे ही लगेंगे पर में इसे मुंग सब्जी और रसे वाली आलू की सब्जी के साथ ज्यादा पसंद करती हूँ.

अब चूरमा लड्डू बनाते है. इस रेसिपी को हर स्टेप के फोटो के साथ शीखिए.

चूरमा लड्डू - Churma Ladoo Recipe in Hindi
 
Print
Prep time
15 mins
Cook time
35 mins
Total time
50 mins
 
चूरमा लड्डू - Churma Ladoo Recipe: Hindi recipe of churma laddu. Hindi me padhe churma laddu banan ki vidhi.
Author: Gopi Patel
Recipe type: मिठाई
Cuisine: गुजराती
Serves: 5
Ingredients
  • गेहु का आटा : 1 1/2 कप बारीक़ पिसा हुआ
  • बेसन: 1/4 कप
  • रवा/सुजी: 1/4 कप
  • तेल: 1 1/2 बड़ेचम्मच
  • पानी: 1/2 कप
  • घी: 1/4 कप
  • तेल: 2 कप तलने के लिये
  • गुड: 1/3 कप
  • पीसी हुई चीनी: 1 1/2 बड़े चम्मच
  • जायफल: 1/8 छोटा चम्मच
  • खसखस: 1 छोटा चम्मच सजावट के लिये
  • किसमिस: 1 बड़ा चम्मच
Instructions
  1. चूरमा बनाने के लिये.
  2. एक कड़ाई में गेहू का आटा, बेसन और सूजी या राव ले.
  3. उसमे १ १/२ बड़ा चम्मच तेल और १/२ कप पानी मिलाए.
  4. सभी को मिलाकर आटा गुंद ले.
  5. अब इस आटे को हाथ में लेकर उसको मुठिया जेसे आकार दीजिए.
  6. पुरे आटे को इस प्रकार मुठिया बनाकर एक तरफ रखले.
  7. अब इस मुठिया को तलने के लिये तेल गरम कीजिये.तेल को मध्यम आंच पर गरम कीजिए और तेज आंच न हो इसका ख्याल रखे.
  8. अब सभी मुठिया को उस तेल में ४ से ५ मिनिट तक अच्छे से तल ले.और ये अन्दर से भी पक जाये तथा सुनहरे हो ये ध्यान रखे.
  9. अब मुठिया को तेल से बहार निकालले और किचन नेपकिन पर रखे ताकि अधिक तेल उसमे सोख ले. मुठिया को ठंडा होने दे.
  10. मुठिया के छोटे छोटे टुकड़े कीजिए. उसे मिक्षर में पीसकर बारीक़ पावडर बनाइए.उसे छलनी से छान लीजिए. अगर कुछ छोटे मोटे टुकड़े बच जाएतो फिर से मिक्षर में पिस लीजिए.
  11. चूरमा लड्डू बनाने की विधि:
  12. सब से पहले जायफल को बारीक़ पिस ले.और उसे चूरमा के मिश्रण में मिला दे.
  13. अगर आप चाहे तो किसमिस जैसे सुके मेवे का उपयोग भी कर सकते हे.
  14. अब एक कढाई में घी गरम करने को रख दे और उसमे गुड को मिलाए. जैसे ही गुड पिघलना सुरु हो जाए और घी पर तैरता दिखे गैस को बंध कर दे.
  15. पिघला हुआ घी और गुड के मिश्रण को चूरमा पे डाले.आपकी इच्छानुसार पीसी हुई चीनी मिलाए.
  16. अब चूरमा के मिश्रण में सब अच्छे से मिलाए.
  17. इस चूरमा मिश्रण को लड्डू के मोल्ड में डालकर अपनी इच्छानुसार आकर प्रदान करे या फिर अपने हाथ से ही उसे लड्डू जैसा गोल आकर दे.
  18. इसी तरह पुरे चूरमा से बाकी के लड्डू बना ले.
  19. चूरमा लड्डू के ऊपर खसखस लगा के उसे सजाये और परोसे.
3.2.2885

churma ladu recipe indian sweet

चूरमा लड्डू बनाने की विधि – Recipe of Churma Ladoo in Hindi

चूरमा लड्डू के लिये निचे दी गई सामग्री की आवश्याकता होगी :  गेहू का आटा,घी, तेल, पीसी हुयी चीनी, गुड, बेसन, राव या सूजी, जाइफल और खसखस.

churma ladoo ingredientsएक बड़े बर्तन में गेहू का आटा, राव या सूजी और बेसन या चने का आटा ले. मैंने यहाँ तीन अलग अलग आटे का उपयोग किया है. पर सूजी और बेसन को कम मात्र में लीजिए.ता कि गेहू के आटे का स्वाद बढ़ जाए.आप चाहे तो सिर्फ गेहू का दरदरा आटा ले सकते है .

churma ladoo wheat flourअब इस आटे के मिश्रण में तेल का मोईन दे. ज्यादातर लोग लड्डू में घी का ही प्रयोग करते है पर मैंने यहाँ घी की जगह तेल का उपयोग किया है.

churma ladoo wheat flour oil

थोडा गुनगुना पानी आटे में मिलाए.

churma ladoo warm water

अब सभी सामग्री को मिक्स करके आटे की तरह गुंद ले. इसे एकदम गुंद ने की जरुरत नहीं है बस उसके मुठिया बन जाए उतना ही गुंदे. मुठिया को थोडा कड़क गुंदे ताकि तलने के समय मुठिया खुल ना जाए.इस प्रक्रिया को तब तक दोहराए जब तक सारे मुठिया बन ना जाए.

churma laddu folding muthiyaअब हम इन मुठिया को तल लेंगे. इसके लिये पारम्परिक तरीके से घी का उपयोग करे. पर मैंने यहाँ स्वाश्थ्य को ध्यान में रखते हुए तेल का ही प्रयोग किया है. एक कढाई में तेल को मध्यम आंच पर गरम करने रख दे. तेल को ज्यादा गरम ना करे.

अब सभी मुठिया को उस तेल में ४ से ५ मिनिट तक अच्छे से तल ले.और ये अन्दर से भी पक जाये तथा सुनहरे हो ये ध्यान रखे. बाकि सरे मुठिया को इस्सी प्रकार तल ले.और मुठिया को ठंडा होने दे.

churma laddu frying muthiya ladooमुठिया के छोटे छोटे टुकड़े कीजिए. उसे मिक्षर में पीसकर बारीक़ पावडर बनाइए.उसे छलनी से छान लीजिए. अगर कुछ छोटे मोटे टुकड़े बच जाएतो फिर से मिक्षर में पिस लीजिए.

churma laddu grinding churmaअब हम इस मिश्रण में जायफल का पावडर मिलायेंगे. इस के लिये जायफल को भी बारीक़ पिस दे. जायफल चूरमा लड्डू को एक अलग जायका प्रदान करता है.

churma ladoo nutmeg powderजायफल पावडर के साथ आप  किसमिस का प्रयोग  भी कर सकते है अगर आप किसमिस पसंद करते हो. मुझे ये बहोत पसंद है इस लिये मैंने किसमिस का उपयोग किया है.

churma ladoo nutmeg dry fruitsअब लड्डू की सबसे जरुरी सामग्री या नि की घी का प्रयोग करे. घी को एक कढाई में हल्का गरम करे.

churma ladoo gheeजब घी पिघलना शुरू हो जाए तो उसमे गुड डाल दे.

churma ladoo jaggeryजैसे ही गुड पिघलना सुरु हो जाए और घी पर तैरता दिखे गैस को बंध कर दे.

churma ladoo recipe jaggeryइस गुड और पिघले घी के मिश्रण को चूरमा पे डाल दे.

churma ladoo jaggery in churmaमैंने इस चूरमा लड्डू में गुड के साथ थोड़ी पीसी हुई चीनी का उपयोग भी किया है. आप चूरमा लड्डू को सिर्फ गुड या सिर्फ चीनी से भी बना सकते है.

churma ladoo powdered sugarअब चूरमा के मिश्रण में सब अच्छे से मिलाए.

churma ladoo churma mixtureआपका चूरमा एकदम तैयार है. इस चूरमा मिश्रण को लड्डू के मोल्ड में डालकर अपनी इच्छानुसार आकर प्रदान करे या फिर अपने हाथ से ही उसे लड्डू जैसा गोल आकर दे. मैंने यहाँ बाजार में मिलने वाले मोल्ड का उपयोग किया है ये समय की बचत तो करता ही है साथ में लड्डू को अछ्छा आकर भी प्रदान करता है.

churma ladoo laddu moldअब मोल्ड को उल्टा कर के रख दे.

churma ladoo recipe laddo moldचूरमा लड्डू तैयार है. अब उसपे कुछ खस खस के दाने लगा दे ये उसे सजावट देता है. अगर लड्डू ठन्डे हो गए तो खस खस के दाने लगेंगे नहीं.

churma ladoo recipe fresh laddoचूरमा लड्डू पर अपनी ऊँगली से खस खस लगा दे. चूरमा लड्डू परोसने के लिये तैयार है. आप इसे एक हवा रहित जार में रख सकते है.

churma ladoo poppy seeds

Categories: Gujarati Cuisine, Rajasthani Cuisine, Sweets & Desserts Ingredients: Ghee (Clarified butter), Jaggery (Gudd), Wheat flour (Gehu ka atta), Whole wheat (Gehu)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rate this recipe:  






Free Recipes

Get free recipes in your Inbox. Subscribe now!

Recipes

  • Baked Recipes
  • Breakfast Recipes
  • Cakes with Egg
  • Chinese Cuisine
  • Chutney Recipes
  • Cooking Basics
  • Curry Recipes
  • Dahi Raita Recipes
  • Dal Recipes
  • Dhokla Recipes
  • Dips, Spreads and Sauces Recipes
  • Eggless Breads & Toasts
  • Eggless Cakes
  • Eggless Cookies & Biscuits
  • Fasting Recipes
  • Gujarati Cuisine
  • Hot Beverages
  • Ice creams & Kulfis
  • Indian Bread Recipes
  • Indian Street Food
  • Italian Cuisine
  • Juices & Sherbets
  • Khichdi Recipes
  • Kids Recipes
  • Lebanese Cuisine
  • Maharashtrian Cuisine
  • Mexican Cuisine
  • Milkshakes & Smoothies
  • North Indian Cuisine
  • Pickle Recipes (Achaar Recipes)
  • Poriyal Recipes
  • Pressure Cooker Recipes
  • Punjabi Cuisine
  • Rajasthani Cuisine
  • Rice Recipes
  • Salad Recipes
  • Sandwich Recipes
  • Snacks & Starters
  • Soup & Shorba Recipes
  • South Indian Cuisine
  • Summer Recipes
  • Sweets & Desserts

Copyright © 2025 · WeRecipes.com