• About
  • Contact
  • Privacy

WeRecipes

Simple and easy to cook vegetarian recipes




  • Home
  • Indian Cuisine
    • Gujarati Cuisine
    • Punjabi Cuisine
    • Maharashtrian Cuisine
    • South Indian Cuisine
    • Rajasthani Cuisine
  • World Cuisine
    • Italian Cuisine
    • Mexican Cuisine
    • Chinese Cuisine
  • Kids Recipes
  • Summer Recipes

तिल चिक्की – Til Chikki Recipe in Hindi, TilGul in Hindi

January 31, 2015 by Gopi Patel Leave a Comment

Read in English

तिल चिक्की – Til Chikki Recipe in Hindi – तिल चिक्की रेसिपी या तिलगुल रेसिपी: पतंगों का त्यौहार या नि कि मकरसंक्रांति नजदीक ही है तो सभी गुजरती घरो में चिक्की बननी शुरू हो जाती है. ये चिक्की गुड या चीनी से बनती है जिसमे तिल, सिंगदाना और सुका मेवा मिलाया जाता है. अलग अलग तरह की चिक्की मकरसंक्रांति के त्यौहार पर बनाई जाती है.

मेरे घर में सभी तरह की चिक्की बनायी जाती है जैसे की तिल की चिक्की, दालिया की चिक्की , सिंगदाना चिक्की और ममरा या मुरमुरे की चिक्की.मेरी माँ ये सभी चिक्की को बड़े चाव से बनाती है. ये बनाना बहुत आसान है बस आपको इसका तरीका अच्छे से आ जाए.और ये तुरंत बन जाती है.

मकरसंक्रांति का त्यौहार पुरे भारतभर में मनाया जाता है और अलग अलग नाम से जाना जाता है. जैसे गुजरात में उतरायन और महाराष्ट्र में मकरसंक्रांति. तमिलनाडू में पोंगल तो हरियाणा में माघी..और हिमाचल और पंजाब…. जो भी नाम से जाना जाए पर है ये कृषि त्यौहार जब खेतो में फसल को काटा जाए.

इस त्यौहार में महाराष्ट्र के लोग एक दुसरे के घर जाते है और तिल चिक्की के साथ रंगबिरंगी हलवा देते है. और एक दुसरे को अभिवादन करते है. ये रिवाज सदियों से चला आ रहा है और यहाँ के लोग इसे अच्छे से निभाते है.

इस तिल चिक्की रेसिपी में मैंने तिल की चक्की और तिल के लड्डू बनाये है. ये दोनों ही गुड और तिल के मिश्रण से बनते है. चकले पे बेल के बनाओ तो चिक्की और हाथो से गोल बनाओ तो लड्डू.मगर लड्डू बनाते वक्त सावधान रहिये क्योकि गरम मिश्रण से आपके हाथ जल भी सकते है.

til chikki recipe tal sakri recipe

तिल्गुल / तिल चिक्की कुकिंग टिप्स

  1. गुड जब पिघलना शुरू हो तब एक बड़ा चम्मच पानी मिलाए ता की तिल की चिक्की को बेल ने के लिये आपको समय मिले.
  2. गुड जब गरम होगा तो उसके बुलबुले बनेंगे.जब बुलबुले बनने बंध हो जाए तो गुड चिकना हो जायेगा तब आप उसमे तिल मिलादे.
  3. तिल की चिक्की को नरम बनाने के लिये पहले उसे धोले और फिर सुखा ले.बाद में तिल को हल्का सा सेक ले.इससे चिक्की नरम भी बनेगी और खाने में कुरकुरापन आएगा.
  4. जहा भी आप चिक्की के मिश्रण को निकलने वाले हो वहा पहले घी लगाले. जिससे चिक्की चिपक न जाए.
  5. आप इस चिक्की मिश्रण के लड्डू भी बना सकते है .बस आप उसके लड्डू बनाने से पहले अपने हाथो को गिला करले जिससे आपको चिक्की मिश्रण गरम न लगे.

तिल चिक्की बनाने की विधि (Til Chikki Recipe in Hindi)

इस तिल चिक्की रेपिपी के लिये अओको निचे दी गई सामग्री चाहिए: तिल और गुड. आप मुझसे शर्त लगाले , इस घर की बनी चिक्की से बहेतर चिक्की आपको कही नहीं मिलेगी.ये स्वाद में तो अव्वल होगी ही ऊपर से आपको तसल्ली रहेगी की ये आपने अपने हाथो से इसे घर पे बनाई है.

til chikki recipe steps ingredients

ज्यादातर लोग तिल को सीधे ही सेक लेते है. और फिर उसकी चिक्की बनाते है. पर मैंने अपनी माँ से ये सिखा है की तिल को सेक ने से पहले धो कर सुखालेने केबाद सेक कर चिक्की बनाने से चिक्की में कुरकुरापन तो आटा ही है साथ में वो नरम भी बनती है.

निचे दिए गए चित्र के अनुसार तिल को अच्छे से पानी के निचे लेकर धोले.

til chikki recipe steps washफिर उसे एक कपडे में फैलाकर अधिक पानी सोख ले.

til chikki recipe steps dryकपडे पे तिल को अच्छे से फैला ले ताकि तिल का गिला पन  कम हो जाए.

til chikki recipe steps dry talएक कढाई में तिल को लेकर जब तक उसके फूटने की आवाज ना आये उसे सेक ले. इसतरह तिल की चिक्की कड़क नहीं पर नरम बनेगी.

til chikki recipe steps roast tilएक कढाई को गरम करके उसमे पिसा हुआ गुड लेले.

til chikki recipe steps jaggeryएक चम्मच पानी मिलाए तो इससे आपको चिक्की रोल करने का समय मिलता है नहीं तो ये मिश्रण तुरंत ही सख्त बन जायेगा.

til chikki recipe steps jaggery waterधीमी आंच पर गुड को तब तक पकाए जब तक वो पिघलने ना लगे.

til chikki recipe steps melt jaggeryजैसे ही गुड पिघलने लगेगा उसमे से बुलबुले बनना शुरू हो जायेगा. इस समय उसे लगातार हिलाते रहे.

til chikki recipe steps melt jaggery bubblesतब तक हिलाए जब तक बुलबुले बनना बंध ना हो जाए और गुड एकदम चिकना ना हो जाए.

til chikki recipe steps jaggery mixअब समय है सेके हुए तिल डालने का.

til chikki recipe steps add til jaggeryअब गुड और तिल को बराबर से मिला दे.

til chikki recipe steps mix tilरोटी बनाने वाले चकले पर १/२ चम्मच घी लगाले.और बैलन पे भी थोडा घी लगाले. जिससे चिक्की चिपक न जाए. अब इस मिश्रण को चकले पर निकाल  ले.

til chikki recipe steps greese gheeतिल के मिश्रण पर एक समान दबाव बनाये और एक बड़े गोले सा आकर दे. अपने हाथो को पानी से गिला करले जिससे आपको चिक्की मिश्रण गरम न लगे.

til chikki recipe steps roll chikki

बैलन की मदद से तिल के मिश्रण को जितना पतला चाहे बेलले.

til chikki recipe steps tal chikkiबेलने के बाद चिक्की कुछ इस प्रकार दिखेगी.

til chikki recipe steps rolled chikkiबेलने के बाद तुरंत ही उसमे छुरी की मदद से चौकोल काट ले क्योकि बाद में ये मिश्रण सख्त बन जायेगा.

तिल की चिक्की तैयार है. आप इस चिक्की को ५ से ७ दिन तक एयर टाईट कंटेनर में भी भर कर रख सकते है.

til chikki recipe steps cut ready

तिल चिक्की रेसिपी बॉक्स (Til ki Chikki in Hindi)

तिल चिक्की रेसिपी (Til Chikki Recipe in Hindi)
 
Print
Prep time
10 mins
Cook time
10 mins
Total time
20 mins
 
तिल चिक्की रेसिपी (Til Chikki Recipe in Hindi): तिल चिक्की या तिल्गुल बनाना सीखिए. til chikki recipe in hindi language.
Author: Gopi Patel
Recipe type: मिठाई
Cuisine: भारतीय
Serves: 2 व्यक्ति
Ingredients
  • तिल : 100 ग्राम
  • गुड: 1/2 पिसा या कसा हुआ
  • पानी: 1 बड़ा-चम्मच
  • घी : 1 चम्मच
Instructions
  1. तिल को अच्छे से पानी के निचे लेकर धोले.
  2. फिर उसे एक कपडे में फैलाकर अछेसे सुखा ले.
  3. एक कढाई में तिल को लेकर जब तक उसके फूटने की आवाज ना आये उसे सेक ले. इसतरह तिल की चिक्की कड़क नहीं पर नरम बनेगी.
  4. तिल को सेक ने के बाद एक प्लेट में निकलकर ठंडा होने दे.
  5. गुड को छुरी की मदद से एकदम छोटे टुकडो में काट ले,.
  6. रोटी बनाने वाले चकले पर १/२ चम्मच घी लगाले.और बैलन पे भी थोडा घी लगाले.
  7. एक कढाई को गरम करके उसमे पिसा हुआ गुड लेले. उसमे एक चम्मच पानी मिलाए तो इससे आपको चिक्की रोल करने का समय मिलता है नहीं तो ये मिश्रण तुरंत ही सख्त बन जायेगा.
  8. धीमी आंच पर गुड को तब तक पकाए जब तक वो पिघलने ना लगे.
  9. जैसे ही गुड पिघलने लगेगा उसमे से बुलबुले बनना शुरू हो जायेगा. इस समय उसे लगातार हिलाते रहे.
  10. तब तक हिलाए जब तक बुलबुले बनना बंध ना हो जाए और गुड एकदम चिकना ना हो जाए.
  11. अब समय है सेके हुए तिल डालने का. तिल डालकर गेस को बंध कर दे.
  12. अब गुड और तिल को बराबर से मिला दे.
  13. रोटी बनाने वाले चकले पर १/२ चम्मच घी लगाले.और बैलन पे भी थोडा घी लगाले. जिससे चिक्की चिपक न जाए. अब इस मिश्रण को चकले पर निकाल ले.
  14. तिल के मिश्रण पर एक समान दबाव बनाये और एक बड़े गोले सा आकर दे. अपने हाथो को पानी से गिला करले जिससे आपको चिक्की मिश्रण गरम न लगे.
  15. बैलन की मदद से तिल के मिश्रण को जितना पतला चाहे या १/४ इंच जितना बेलले.
  16. बेलने के बाद तुरंत ही उसमे छुरी की मदद से चौकोल काट ले क्योकि बाद में ये मिश्रण सख्त बन जायेगा.
  17. तिल की चिक्की तैयार है. आप इस चिक्की को ५ से ७ दिन तक एयर टाईट कंटेनर में भी भर कर रख सकते है.
3.2.2885

Categories: Gujarati Cuisine, Maharashtrian Cuisine, Sweets & Desserts Ingredients: Jaggery (Gudd), Sesame seeds (Til)

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rate this recipe:  






Free Recipes

Get free recipes in your Inbox. Subscribe now!

Recipes

  • Baked Recipes
  • Breakfast Recipes
  • Cakes with Egg
  • Chinese Cuisine
  • Chutney Recipes
  • Cooking Basics
  • Curry Recipes
  • Dahi Raita Recipes
  • Dal Recipes
  • Dhokla Recipes
  • Dips, Spreads and Sauces Recipes
  • Eggless Breads & Toasts
  • Eggless Cakes
  • Eggless Cookies & Biscuits
  • Fasting Recipes
  • Gujarati Cuisine
  • Hot Beverages
  • Ice creams & Kulfis
  • Indian Bread Recipes
  • Indian Street Food
  • Italian Cuisine
  • Juices & Sherbets
  • Khichdi Recipes
  • Kids Recipes
  • Lebanese Cuisine
  • Maharashtrian Cuisine
  • Mexican Cuisine
  • Milkshakes & Smoothies
  • North Indian Cuisine
  • Pickle Recipes (Achaar Recipes)
  • Poriyal Recipes
  • Pressure Cooker Recipes
  • Punjabi Cuisine
  • Rajasthani Cuisine
  • Rice Recipes
  • Salad Recipes
  • Sandwich Recipes
  • Snacks & Starters
  • Soup & Shorba Recipes
  • South Indian Cuisine
  • Summer Recipes
  • Sweets & Desserts

Copyright © 2025 · WeRecipes.com