• About
  • Contact
  • Privacy

WeRecipes

Simple and easy to cook vegetarian recipes




  • Home
  • Indian Cuisine
    • Gujarati Cuisine
    • Punjabi Cuisine
    • Maharashtrian Cuisine
    • South Indian Cuisine
    • Rajasthani Cuisine
  • World Cuisine
    • Italian Cuisine
    • Mexican Cuisine
    • Chinese Cuisine
  • Kids Recipes
  • Summer Recipes

मेथी भाजी – Methi Bhaji Recipe in Hindi

November 27, 2014 by Gopi Patel 1 Comment

methi bhaji recipe maharastrian style
Read in English

मेथी भाजी (Methi Bhaji Recipe in Hindi) – मेथी एक स्वास्थय वर्धक और सेहत के लिए बोहोत अच्छी माने जाने वाली हरी सब्ज़ी है। मेथी के अलावा पालक, सरसो इत्यादि साग भी सेहत के लिए बोहोत अच्छे माने जाते है। मेथी अपने कड़वेपन के वजह से कम पसंद किय जाती है पर उससे बनने वाली मेथी की भाजी बिलकुल भी कड़वी नहीं होती। मेथी से कई तरह के पकवान बनते है जैसे मेथी थेपला, मेथी मटर मलाई सब्ज़ी, आलू मेथी और कॉर्न मेथी।

आज हम मेथी की हरी पत्तिओ से बनती स्वादिस्ट महाराष्ट्र में प्रचलित भाजी बनाना सीखेंगे।

5.0 from 1 reviews
मेथी भाजी (Methi Bhaji Recipe in Hindi)
 
Print
Prep time
15 mins
Cook time
10 mins
Total time
25 mins
 
मेथी भाजी (Methi Bhaji Recipe in Hindi) - स्वादिस्ट हरी मेथी के पत्तो से बनने वाली पोस्टिक सब्जी।
Author: Gopi Patel
Recipe type: सब्ज़ी
Cuisine: महाराष्ट्र
Serves: 2
Ingredients
  • मेथी के पत्ते: 2 जोड़ी
  • मूंग दाल: 1/3 कप
  • हींग: 1/4 छोटा-चम्मच
  • अदरक: 1 छोटा-चम्मच
  • लहसुन: 1 छोटा-चम्मच
  • प्याज़: 1/2 कप लम्बा कटा हुआ
  • हरी मिर्च: 1 मिर्च
  • चीनी: 1 छोटा-चम्मच
  • निम्बू का रस: 1 छोटा-चम्मच
  • नमक: 2 छोटे-चम्मच
Instructions
  1. मेथी की पत्तिया तोड़ कर साफ़ पानी में २ से ३ बार धो ले।
  2. धूलि हुई मेथी से पानी छान ले और बाजु में सूखने रख दे।
  3. मूंग दाल को पानी से धोकर १० से १५ मिनिट तक भिगो ले।
  4. एक बड़ी कढ़ाई को गरम करे और उसमे तेल डाले।
  5. तेल गरम होने पर कढ़ाई में हींग, बारीक़ कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डाले।
  6. अब लम्बे कटे हुए प्याज़ डाले और १ मिनिट तक प्याज़ नरम होने तक पकाए।
  7. मूंग दाल में से पानी हटा ले और मूंग दाल को कढ़ाई में डाले।
  8. मूंग दाल को प्याज़ के साथ २ से ३ मिनिट तक पकने दे।
  9. सब्ज़ी में अब हल्दी और धनिया पाउडर डाले और अच्छे से मिला ले।
  10. अब मेथी की पत्तिओ को कढ़ाई में डाले और २ चम्मच की मदद से मिला ले।
  11. मेथी को २ मिनिट तक पकने दे जब तक वो सिकुड़ कर आधी हो जाये।
  12. मेथी पकने लगे तब सब्ज़ी में नमक और चीनी डाले और १ चम्मच निम्बू का रास मिला ले।
  13. अच्छे से मिलाकर मेथी को 2 मिनिट तक खुले ढक्कन पकने दे.
  14. सब्ज़ी को अच्छे से मिला ले और २ मिनिट तक ढक्कन खोलकर पकने दे।
  15. मेथी भाजी (methi bhaji in hindi) तैयार है। इस महाराष्ट्र स्टाइल मेथी भाजी को गरमा गरम फुल्का, चपाती या तांदळाची भाकरी के साथ परोसे।
3.2.2885

methi bhaji recipe

मेथी भाजी – Methi Bhaji Recipe in Hindi

मेथी भाजी बनाने के लिए हमें इन सामग्रीओ के आवस्यकता होगी: २ बड़ी मेथी की जोड़ी, १/२ लम्बा कटा हुआ प्याज़, एक हरी मिर्च, अदरक और लहसुन कद्दू कास किये हुए, १/२ कप धूलि मूंग दाल पानी में भिगोई हुई, नमक और चिनि.  मेथी से पत्तिया तोड़ कर साफ़ पानी से २ से ३ बार धो ले. धूलि हुई मेथी से पानी छान ले बाजु में रख दे. मूंग दाल को पानी से धोकर १० से १५ मिनिट तक भिगो ले.

methi bhaji ingredients maharastrianएक बड़ी कढ़ाई में तेल गरम करे। मेथी की मात्रा के अनुसार कढ़ाई लीजिये। मेथी पकने के बाद सिकुड़ जाती है इसीलिए हम काफी बड़े बर्तन का उपयोग करेंगे।

तेल गरम हो जाये फिर हींग, हरी मिर्च, अदरक और लहसुन डाले और पकाए।

methi bhaji recipe spicesअदरक और लहसुन पकने लगे फिर लम्बे कटे हुए प्याज डाले और १ मिनिट तक पकाए।

methi bhaji recipe onion slicesप्याज़ को नरम होने तक पकने दे।

methi bhaji recipe onion friedप्याज़ पक जाये फिर मूंग दाल मिलाए और २ से ३ मिनिट तक दाल नरम होने तक पकने दे।

methi bhaji recipe moong dalमूंग दाल को २ मिनिट तक नरक होने तक पकने दे।

methi bhaji moong dalआधा चम्मच हल्दी डाले और मिला ले।

methi bhaji recipe turmericएक चम्मच धनिया पाउडर मिला ले।

methi bhaji recipe steps corianderसभी मसलो को अच्छे से मिलकर २ मिनिट तक पकने दे।

methi bhaji onion recipeअब मेथी की पत्तिओ को जोड़े।

methi leaves in methi bhajiबड़े चम्मच की मदद से मेथी की पत्तिओ को अच्छे से मिला ले और २ मिनिट तक पकने दे। मेथी सिकुड़ कर आधी हो जाएगी।

methi leaves in methi bhajir recipeमेथी नरम होने पर उसमे चीनी और स्वाद अनुसार नमक जोड़े और मिला ले।

methi bhaji sugar saltमेथी की भाजी को १ या २ मिनिट तक पकने दे।  अब १ चम्मच निम्बू का रास जोड़े और ढक्कन खुला छोड़कर मेथी भाजी को पकने दे।

methi bhaji recipe maharastrian styleमेथी भाजी (methi bhaji recipe in hindi) तैयार है।  मेथी भाजी को गरमा गरम फुल्का, चपाती या तांदळाची भाकरी (चावल के आटे की रोटी) के साथ परोसे।

methi bhaji recipe marathiमेथी भाजी के अलावा इन रेसिपी को हिंदी में पढ़िए : मेथी के थेपले

Categories: Curry Recipes, Maharashtrian Cuisine, North Indian Cuisine Ingredients: Fenugreek leaves (Methi), Yellow moong dal

Comments

  1. Deepti says

    March 4, 2018 at 4:13 pm

    Oh My God, Really Awesome. I really Inspired when I read your complete Blog. Such beautiful written. Thank you So much for sharing awesome content. Keep it up

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rate this recipe:  






Free Recipes

Get free recipes in your Inbox. Subscribe now!

Recipes

  • Baked Recipes
  • Breakfast Recipes
  • Cakes with Egg
  • Chinese Cuisine
  • Chutney Recipes
  • Cooking Basics
  • Curry Recipes
  • Dahi Raita Recipes
  • Dal Recipes
  • Dhokla Recipes
  • Dips, Spreads and Sauces Recipes
  • Eggless Breads & Toasts
  • Eggless Cakes
  • Eggless Cookies & Biscuits
  • Fasting Recipes
  • Gujarati Cuisine
  • Hot Beverages
  • Ice creams & Kulfis
  • Indian Bread Recipes
  • Indian Street Food
  • Italian Cuisine
  • Juices & Sherbets
  • Khichdi Recipes
  • Kids Recipes
  • Lebanese Cuisine
  • Maharashtrian Cuisine
  • Mexican Cuisine
  • Milkshakes & Smoothies
  • North Indian Cuisine
  • Pickle Recipes (Achaar Recipes)
  • Poriyal Recipes
  • Pressure Cooker Recipes
  • Punjabi Cuisine
  • Rajasthani Cuisine
  • Rice Recipes
  • Salad Recipes
  • Sandwich Recipes
  • Snacks & Starters
  • Soup & Shorba Recipes
  • South Indian Cuisine
  • Summer Recipes
  • Sweets & Desserts

Copyright © 2025 · WeRecipes.com