
खजूर इमली चटनी की रेसिपी (khajur imli recipe in hindi) – आज हम देखते है एक इजी खजूर और इमली की चटनी बनाने की रेसिपी. यह रेसिपी हर किसम की चाट के साथ परोसी जाती है. आइये हम हिन्दी में पढ़ते है खजूर और इमली की चटनी बनाने की रेसिपी.
- खजूर: 1 कप, बीज निकलके
- इमली: 1/4 कप, बीज निकलके
- लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
- गुड़: 1 चम्मच
- धनिया पाउडर: 1 चम्मच
- जीरा पाउडर: 1 छोटा-चम्मच
- काला नमक: 1/2 छोटा-चम्मच
- नमक: स्वाद अनुसार
- खजूर को अच्छे से धोकर उनके बीज निकाल दीजिये. इस रेसिपी के लिए मैंने बीज बिना के खजूर का उपयोग किया है.
- इमली को भी धोकर बीज निकालले.
- प्रेसर कुकर में खजूर इमली ले कर उसमें आधा कप पानी डालकर ५ मिनिट (2 सीटी) के लिए पका ले.
- उबले हुए खजूर और इमली को मिक्सर ग्राइंडर में लेकर अच्छे से पीस ले.
- पिसे हुए खजूर इमली को छन्नी में निकलकर छान ले.
- एक पतीले में छाने हुए खजूर इमली को लेकर ५ मिनिट तक थोडा पानी डालकर पकने दे.
- उबलते मिश्रण में मसाले डाल ले: लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक, गुड़ और स्वाद अनुसार नमक.
- चटनी को और ५ मिनिट तक पकने दे.
- खट्टी मीठी खजूर इमली की चटनी तैयार है.
खजूर इमली चटनी बनाने की विधि (khajur imli recipe in Hindi)
खजूर और इमली को अच्छे से धोकर उसके बीज निकल दीजिये. खजूर और इमली को प्रेशर कुकर में डाल दीजिये.


प्रेसर कुकर में आधा कप पानी डालकर ५ मिनिट तक पका लीजिये. प्रेसर कुकर में 2 सीटी ले लीजिये.


खजूर इमली उबल जाये फिर कुकर को ठंडा होने दे और फिर उसे मिक्सर में निकाल ले. फिर खजूर इमली अच्छे से पीस लीजिये. खजूर इमली के पेस्ट को छन्नी में निकाल कर अतरिक्त पानी निकाल दीजिये.


खजूर इमली की चटनी बनाने के लिए हम निचे दिखाए गये मसालों का इस्तमाल करेंगे. लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक, गुड़ और स्वाद अनुसार नमक.


अब खजूर इमली के पेस्ट को एक बड़े पतीले में निकाल ले और थोडा पानी डालकर पतला करले. खजूर इमली के पतीले को ५ मिनिट तक धीमी आच पर गरम करे. अब मसाले डाल दे : लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काला नमक, गुड़ और स्वाद अनुसार नमक. मसालों को अच्छे से मिलाले और चटनी को ५ मिनिट तक पकाए.


खट्टी मीठी खजूर इमली की चटनी तेयार है.


खजूर इमली की चटनी को चाट जैसे के सेव पपड़ी चाट, रगडा पेटिस चाट या पानी पूरी के साथ भी परोस सकते है. खजूर इमली की चटनी को 1 महीने तक फ्रिज में स्टोर कर सकते है या फिर ६ महीने तक डीप-फ्रिज कर सकते है.






Farid Mansuri says
December 13, 2015 at 1:50 pmvery useful .. Thanks






Gopi Patel says
December 15, 2015 at 11:16 amThank you…


rina patel says
March 14, 2016 at 10:54 pmdhanyavaad






Gopi Patel says
March 23, 2016 at 11:02 am🙂


manish ghanekar says
March 22, 2016 at 9:08 amखूप खूप धन्यवाद






Gopi Patel says
March 23, 2016 at 10:56 amधन्यवाद मनीश 🙂


bibha says
March 22, 2016 at 3:11 pmEasy method & testy recipe.. Thanks






Gopi Patel says
March 23, 2016 at 10:51 amThank you Bibha..


Suryakant says
May 31, 2017 at 1:19 pmVery useful recipe






Gopi Patel says
June 6, 2017 at 7:10 amThanks 🙂