X

भटुरे – Bhature Recipe in Hindi

छोले भटुरे के भटुरे (Bhature Recipe in Hindi) – छोले भटुरे भारत भर में खाए जाने वाली एक बोहोत ही प्रचलित दिश है. ज्यादा तर उतरी राज्यों में इस दिश को पसंद किया जाता है. दिल्ली की गलियों में आम ठेलो पर छोले भटुरे पाए जाते है. छोले स्वादिस्ट काबुली चने से बनने वाली सब्जी है और मैदे के तले हुए बड़े बड़े भटूरो के साथ परोसा जाता है. आज हम स्वादिस्ट भटुरे बनाना सीखेंगे. यह भटुरे हम बिना खमीर के बनाएँगे.

पढ़िए: पनीर छोले बनाने की विधि

तो आईये पढ़ते है भटुरे बनाने की आसान विधि.

भटुरे - Bhature Recipe in Hindi
Recipe Type: Main
Cuisine: पंजाबी
Author: Gopi Patel
Prep time:
Cook time:
Total time:
Serves: 4
Bhature Recipe for Chole Bhatura - A tasty fried Indian puffed leavened bread made from maida served with chole or chana.
Ingredients
  • मैदा: 1 1/2 कप
  • दही: 1/2 कप
  • दूध: 1/2 कप
  • चीनी: 1 छोटा-चम्मच
  • नमक: 1 छोटा-चम्मच या स्वाद अनुसार
  • खानेका सोडा: 1/4 छोटी-चम्मच
  • तेल: 3 कप तलने के लिए
Instructions
  1. एक बड़े पतीले में मैदा लीजिये और उसमें चीनी, दूध, बेकिंग सोडा और नमक मिलिए.
  2. थोडा पानी डालते हुए भटुरे के लिए नरम आटा गुंद लीजये.
  3. भटुरे के आटे को अच्छे से मसल लीजिये और गिले कपडे से धक कर 2 घंटो के लिए रख दीजिये.
  4. आटा 2 घंटो के लिए रखने के बाद उसके निम्बू के आकार जितनी लोहिया बना लीजिये.
  5. भटुरे की लोही ले कर उसे 4 से 5 इंच लम्बाकार भातुरो में बेल लीजिये.
  6. भातुरो को तलने के लिए एक कढाई में तेल गरम करे.
  7. भटूरो को एक एक करके गरम तेल में अच्छे से तल लीजिये.
  8. तलते वक्त भटूरो को बीच में दबाने से वे फूलने लगेंगे.
  9. भटूरो को दोंनो और अच्छे से तल कर टिश्यू पेपर पर निकाल ले.
  10. स्वादिस्ट भटुरे तैयार है.
  11. भटूरो को गरमा गरम छोले, [url href="/hindi/chole-paneer-recipe-in-hindi/"]पनीर छोले[/url] या अमृतसरी छोले के साथ करोसे.
Notes
इंस्टंट भटुरे बनाने के लिए आप मैदे में सोडा डाल सकते है.
3.2.2885

भटुरे बनाने की विधि – Bhature Recipe in Hindi

छोले भटुरे के स्वादिस्ट भटुरे बनाने के लिए हमे इन सामाग्रियो की आवश्यकता होगी: मैदा, दही, दूध, चीनी, बेकिंग सोडा और नमक.

एक भटूरो को हम बिना खमीर के बनाएँगे. इसके लिए मैदे को एक बड़े बर्तन में लेकर उसमे नमक, चीनी, बेकिंग सोडा, दही और दूध मिलाए. 1 1/2 कप मैदे में हम 1/2 कप दही और 1/2 कप दूध मिलाएँगे.

सभी सामाग्रियो को अच्छे से मिलाए और पानी डालते हुए नरम आटा माड़ लीजिये. ५ से ६ मिनिट तक आटा अच्छे से माड़ ले ताकि वो नरम बन जाए.

गुंडे हुए भटुरे के आटे हो गिले कपडे से धक कर 2 घंटे के लिए गरम स्थान पर रख दे.

भटुरे का आटा फुलकर ओर नरम हो जाएगा.

भटुरे का आटा तैयार है. आइये अब आटे से छोटी छोटी निम्बू के आकार की लोहिया तैयार कर लेते है.

भटुरे की लोही को चकले पर रखे और 4 से 5 इंच की लम्ब गोलाकार तख्ती के आकार में बेल ले. जरुरत हो तो सुखा मैदे का आटा बेल ने में इस्तमाल करे.

भटुरे की लोहियो को इसी प्रकार बेल ले. आइये अब भटुरे तेल में तल लेते है. एक कढाई में तेल गरम करे. तेल अच्छी तरह से गरम न हो तो भटुरे फूलेंगे नहीं. इसीलिए तेल और अच्छे से गरम होने दे.

तेल गरम होने पर भटुरे को सावधानी से उसमे डाले. भटुरे तलते समय बीच में चम्मच से दबाकर फुलाए.

भटूरो को पलट कर दोंनो और अच्छे से तल ले.

भटुरे को सुनहरा रंग का होने तक तले.

तलने के बाद भटुरे को कढाई में से निकाल कर अतरिक्त तेल सोखने के लिए पेपर नैपकिन पर रख दे.

स्वादिस्ट और नरम भटुरे तैयार है. इन्हें गरमा गरम छोले, पनीर छोले के साथ परोसे. भटूरो को अमृतसरी छोले के साथ भी परोस सकते है.

Gopi Patel:

View Comments (2)

Related Post