X

भिंडी कढ़ी – Bhindi Kadhi Recipe in Hindi

Bhindi kadhi recipe in hindi (bhinda ni kadhi) – स्वादिष्ट, पारम्परिक गुजराती दही से और भिन्डी से बनी कढ़ी.

गर्मियों के दिनों में मेरे घर में दही और छास का उपयोग अपने आप बढ़ जाता है. में घर में दही जमाती हु और उसको अलग अलग वानगी बनाने में इस्तेमाल करती हु. जब भी ज्यादा गर्मी में छास खट्टी हो जाए तो मैं उसकी कढ़ी बना लेती हु. ज्यादातर तो हाम गुजराती मीठी कढ़ी बनाते है पर कभी कभी कुछ अलग बनाते हुए मैं उसमे भिन्डी भी मिला देती हु जो की मेरे पतिदेव को बहुत पसंद है.

यह भिन्डी कढ़ी बहुत आसान रेसिपी है और इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री हर किचन में मिल जाती है. अगर आप रेगुलर कढ़ी बनाते थक गई हो तो आप मेरा यकीनमानिए आप को यह कढ़ी बेहद पसंद आएगी. रेसिपी बहुत आसान है हम सदी कढ़ी बनाते है उसमे बस हमें फ्राई की गई भिन्डी मिलानी है. मैंने यहाँ मेथी दाना का प्रयोग भी किया है जो इसे एक अलग स्वाद देता है. अगर आप चाहे तो इसे ना भी डाले.

आईये बनाते है भिन्डी की कढ़ी।

भिन्डी कढ़ी बनाने की विधि (Bhindi Kadhi Recipe in Hindi)

स्वादिष्ट गुजराती  भिन्डी कढ़ी बनाने के लिये आप को चाहिए: भिन्डी, दही , बेसन, अदरक, मिर्ची, नीम पत्ता, राइ ,मेथी दाना, हरा धनिया, तेल और नमक.

भिन्डी को धो कर किचन नेपकिन से पोंछ कर सुखा ले. भिन्डी को मध्यम टुकडो में काट ले. एक कढाई में तेल गरम करे और उसमे भिन्डी मिला दे.

भिन्डी को बिच बिच में हिलाते हुए २ से ३ मिनट या फिर अच्छे से पकाए.

स्वादानुसार नमक मिला दे.

भिन्डी को गेस से उतार कर साइड पर रख दे जब तक हम कढ़ी तैयार करते है.

एक बड़े बाउल में दही ले कर उसमे बेसन मिला दे.

बेसन और दही को मथनी से अच्छे से मिला ले जिससे उसमे गांठ ना पड जाए.

अब उसमे १/२ चम्मच हल्दी पावडर और स्वादानुसार नमक मिलाये .याद रखिये की हमने भिन्डी में पहले से नमक डाल रखा है .सबको अच्छे से मिलाये.

अब एक कप पानी मिलाकर मथनी से अच्छे से  मिलाये.इसे भी साइड पर रखिये जब तक हम तडके की तयारी करते है.

कढ़ी में तड़का देने के लिये एक कढाई में १ बड़ा चम्मच तेल गरम करे. उसमे हिंग मिलाए.

राइ को तेल में डाले.

मेथी दाना भी मिला दे.

राइ को चटकने दे उसके बाद उसमे नीम पत्ता , बारीक़ कटी हरी मिर्च और अदरक मिलाये.

अदरक मिर्च को हल्का भूनने दे.

इस के  बाद  तडके में हमने जो दही बेसन का मिश्रण तैयार किया है उसे मिला दे.

अब कढ़ी में एक उबाल आने दे.

अगर आप को कढ़ी थोड़ी गाढ़ी लगे तो उसमे थोडा पानी मिला दे और ५ से १०  मिनट तक पकाए.

उसमे फ्राई की हुई भिन्डी मिलाए.

कढ़ी और भिन्डी को अच्छे से मिला कर ५ मिनट तक पकने दे.

भिन्डी कढ़ी तैयार है उसे बारीक कटा धनिया से सजाये.

स्वादिष्ट गुजराती भिन्डी कढ़ी परोसने के लिये तैयार है.

इसे उबले चावल , खिचड़ी या जीरा राइस के साथ गरमा गरम परोसे.

भिन्डी कढ़ी बनाने की विधि

भिन्डी की कढ़ी - (Bhindi Kadhi Recipe in Hindi)
Recipe Type: कढ़ी/दाल
Cuisine: गुजराती
Author: Gopi Patel
Prep time:
Cook time:
Total time:
Serves: 2
भिन्डी की कढ़ी - (Bhindi Kadhi Recipe in Hindi) : स्वादिस्ट भिन्डी की कढ़ी बनाने की आसान रेसिपी।
Ingredients
  • भिन्डी: 1 कप
  • दही: 3/4 कप
  • बेसन: 1 1/2 बड़ा चम्मच
  • हल्दी पावडर: 1/2 चम्मच
  • नमक: 1 चम्मच
  • पानी: 1 कप
  • तेल: 1 बड़ा-चम्मच
  • राइ: 1/2 चम्मच
  • मेथी दाना: 1/4 चम्मच
  • नीम पत्ता: 5 नंग
  • हरी मिर्च: 1 नंग
  • अदरक: 1 चम्मच कटा हुआ
  • धनिया पत्ती: 1 बड़ा-चम्मच सजाने के लिये
Instructions
  1. भिन्डी को धो कर किचन नेपकिन से पोंछ कर सुखा ले.
  2. भिन्डी को मध्यम टुकडो में काट ले.
  3. एक कढाई में तेल गरम करे और उसमे भिन्डी मिला दे.उसमे थोडा नमक मिलाए .
  4. भिन्डी को बिच बिच में हिलाते हुए २ से ३ मिनट या फिर अच्छे से पकने तक गेस पर रखे फिर उतार ले.
  5. एक बड़े बाउल में दही ले कर उसमे बेसम मिला दे.
  6. बेसन और दही को अच्छे से मिला ले जिससे उसमे गांठ ना पड जाए.
  7. अब उसमे १/२ चम्मच हल्दी पावडर और स्वादानुसार नमक मिलाये .
  8. अब एक कप पानी मिलाकर मथनी से अच्छे से हल्दी और नमक को मिलाये.
  9. कढ़ी में तड़का देने के लिये एक कढाई में १ बड़ा चम्मच तेल गरम करे.
  10. तेल गरम होते ही उसमे राइ , मेथी दाना डाले.
  11. राइ को चटकने दे उसके बाद उसमे नीम पत्ता , हरी मिर्च और अदरक मिलाये.
  12. अदरक मिर्च को हल्का भूनने के बाद इस तडके में हमने जो दही बेसन का मिश्रण तैयार किया है उसे मिला दे.
  13. अब इस कड़ी में एक उबाल आने दे फिर उसमे फ्राई की हुई भिन्डी मिलाए.
  14. इस कढ़ी को ५ से ८ मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दे और बिच बिच में हिलाते रहे.
  15. अगर आप को कढ़ी थोड़ी गाढ़ी लगे तो उसमे थोडा पानी मिला दे और दो मिनट तक पकाए.
  16. इस कढ़ी में बारीक कटी धनिया पत्ती से सजाये.
  17. स्वादिष्ट गुजरा ती भिन्डी कढ़ी परोसने के लिये तैयार है. इसे उबले चावल, खिचड़ी या जीरा राइस के साथ गरमा गरम परोसे.
3.4.3177

अन्य दाल और कढ़ी की रेसिपीज:
  1. गुजराती कढ़ी
  2. महाराष्ट्रियन कढ़ी
  3. सिंधी मूंग दाल
  4. पंजाबी दाल तड़का
  5. गुजराती दाल ढोकली
Gopi Patel: