पंजाबी मिक्स दाल फ्राई (Mix Dal Fry Recipe in Hindi): हिन्दी में पड़े पंजाबी मिक्स दाल फ्राई बनाने की विधि।
- दाल उबाल ने के लिए
- मूंग की दाल, तूर दाल, चना दाल, मसूर दाल, उड़द की दाल:1 कप
- पानी: 2 1/2 कप
- हल्दी: 1 चम्मच
- नमक: स्वाद अनुसार
- दाल को तड़का लगाने के लिए
- तेल: 1 चम्मच
- राय: 1 चम्मच
- जीरा: 1 चम्मच
- लौंग: 2 टुकड़े
- दालचीनी:1/2 इंच का टुकड़ा
- सूखी लाल मिर्च: 1 टुकड़ा
- तेज पत्ता: 1 पत्ता
- कादी पत्ता: 5 पत्ते
- हरी मिर्च: 1 छोटी-चम्मच, बारीक कटा
- प्याज: 1 कप, कटा हुआ
- टमाटर: 1 कप, कटा हुआ
- हल्दी: 1 छोटी-चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर: 1 चम्मच
- धनिया पाउडर: 1 चम्मच
- गरम मसाला: 1 चम्मच
- अदरक: 1/2 इंच का टुकड़ा, कसा हुआ
- लहसुन: 2 लौंग कसा हुआ
- हरा धनिया: 1/2 कप कटा
- हींग: 1/4 छोटा-चम्मच
- नीबू का रस: 1 चम्मच (वैकल्पिक)
- स्वाद: स्वाद अनुसार
- सभी दाल को समान प्रमाण में ले कर अच्छे से धो लीजिए। दाल को २ कप पानी में भिगो लीजिए।
- दाल को प्रेशर कुकर में हल्दी नमक के साथ १० मिनिट तक उबाल ले।
- एक कड़ाई में तेल गरम करे और राय जीरा डालकर फूटने दे। फिर हींग, सुखी हुई लाल मिर्च, दाल चीनी, लौंग, तेज पत्ता और कड़ी पत्ता डालकर १-२ मिनिट तक पकाए।
- बारीक़ कटा हुआ प्याज डाले और ३ मिनिट तक प्याज पारदर्शी होने तक पकाए।
- अब कटा हुआ टमाटर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, कसा हुआ अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और नमक डाले।
- मसलो को २ -३ मिनिट तक पकाए जब तक वे टमाटर प्याज में घुल न जाए।
- अब उबली हुई दाल डाले और अच्छे से मिला ले। थोड़ा पानी डाले। दाल को २ -३ मिनिट तक पकने दे।
- मिक्स दाल फ्राई तैयार है। दाल को हरे धनिये से सजाए और गरमा गरम परोसे।
मिक्स दाल फ्राई बनाने की विधि (Punjabi Mix Dry Fry in Hindi)
पंजाबी दाल फ्राई २ किसम की दालो से बनती है। चना दाल और तुवर दाल। लेकिन इस पंजाबी मिक्स दाल रेसिपी में हम ५ दालों का उपयोग करेंगे।
चना दाल, तुवर दाल, मूंग दाल, मसूर दाल और उरद दाल। सभी दाल को समान प्रमाण में ले कर अच्छे से धो लीजिए। दाल को २ कप पानी में भिगो लीजिए।
अब उबली हुई दाल डाले और अच्छे से मिला ले। थोड़ा पानी डाले। दाल को २ -३ मिनिट तक पकने दे।
View Comments (5)
thanks yaar... daal banane ka kabse soch raha tha mai... aaj aapne meri help kar di..
Thank you for help me
Welcome Devansi :)
wow i love dal fry thanks for sharing
Thnx for help me