भिन्डी की कढ़ी - (Bhindi Kadhi Recipe in Hindi)
Author: 
Recipe type: कढ़ी/दाल
Cuisine: गुजराती
Prep time: 
Cook time: 
Total time: 
Serves: 2
 
भिन्डी की कढ़ी - (Bhindi Kadhi Recipe in Hindi) : स्वादिस्ट भिन्डी की कढ़ी बनाने की आसान रेसिपी।
Ingredients
  • भिन्डी: 1 कप
  • दही: 3/4 कप
  • बेसन: 1 1/2 बड़ा चम्मच
  • हल्दी पावडर: 1/2 चम्मच
  • नमक: 1 चम्मच
  • पानी: 1 कप
  • तेल: 1 बड़ा-चम्मच
  • राइ: 1/2 चम्मच
  • मेथी दाना: 1/4 चम्मच
  • नीम पत्ता: 5 नंग
  • हरी मिर्च: 1 नंग
  • अदरक: 1 चम्मच कटा हुआ
  • धनिया पत्ती: 1 बड़ा-चम्मच सजाने के लिये
Instructions
  1. भिन्डी को धो कर किचन नेपकिन से पोंछ कर सुखा ले.
  2. भिन्डी को मध्यम टुकडो में काट ले.
  3. एक कढाई में तेल गरम करे और उसमे भिन्डी मिला दे.उसमे थोडा नमक मिलाए .
  4. भिन्डी को बिच बिच में हिलाते हुए २ से ३ मिनट या फिर अच्छे से पकने तक गेस पर रखे फिर उतार ले.
  5. एक बड़े बाउल में दही ले कर उसमे बेसम मिला दे.
  6. बेसन और दही को अच्छे से मिला ले जिससे उसमे गांठ ना पड जाए.
  7. अब उसमे १/२ चम्मच हल्दी पावडर और स्वादानुसार नमक मिलाये .
  8. अब एक कप पानी मिलाकर मथनी से अच्छे से हल्दी और नमक को मिलाये.
  9. कढ़ी में तड़का देने के लिये एक कढाई में १ बड़ा चम्मच तेल गरम करे.
  10. तेल गरम होते ही उसमे राइ , मेथी दाना डाले.
  11. राइ को चटकने दे उसके बाद उसमे नीम पत्ता , हरी मिर्च और अदरक मिलाये.
  12. अदरक मिर्च को हल्का भूनने के बाद इस तडके में हमने जो दही बेसन का मिश्रण तैयार किया है उसे मिला दे.
  13. अब इस कड़ी में एक उबाल आने दे फिर उसमे फ्राई की हुई भिन्डी मिलाए.
  14. इस कढ़ी को ५ से ८ मिनट तक धीमी आंच पर उबलने दे और बिच बिच में हिलाते रहे.
  15. अगर आप को कढ़ी थोड़ी गाढ़ी लगे तो उसमे थोडा पानी मिला दे और दो मिनट तक पकाए.
  16. इस कढ़ी में बारीक कटी धनिया पत्ती से सजाये.
  17. स्वादिष्ट गुजरा ती भिन्डी कढ़ी परोसने के लिये तैयार है. इसे उबले चावल, खिचड़ी या जीरा राइस के साथ गरमा गरम परोसे.
Recipe by WeRecipes at https://werecipes.com/hindi/bhindi-kadhi-recipe-in-hindi/