मसाला मूंगफली - Masala Mungfali Recipe in Hindi
Author: 
Recipe type: नाश्ता
Cuisine: भारतीय
Cook time: 
Total time: 
Serves: 2
 
मसाला मूंगफली (Masala Mungfali Recipe in Hindi) - Recipe to prepare masala singdana in hindi language. हिन्दी में पढ़िए मसाला सिंगदाना बनाने की आसान विधि.
Ingredients
  • सिंगदाना: 1 कप
  • तेल : 1 बड़ा चम्मच
  • नमक: 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पावडर : 1 चम्मच
  • पीसी हुयी चीनी : 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पावडर : 1/2 चम्मच ( आप चाहे तो )
Instructions
  1. सब से पहले एक कढाई को गरम करे और १ बड़ा चम्मच तेल डाले.
  2. एक बार तेल गरम होने पर सिंगदाना डालकर उसे अच्छे से मिलाए और धीरे धीरे हिलाते रहे.इसे ३ से ४ मिनट तक सेक ले.
  3. अब सिंग्दाने में मसाला मिलाए. काली मिर्च पावडर, पीसी हुयी चीनी और स्वादानुसार नमक मिलाए.मैंने यहाँ लाल मिर्च अवदार का उपयोग नहीं किया पर आप चाहे तो उसका प्रयोग कर सकते है.
  4. सभी सामग्री को अच्छे से मिला ले ता की सरे मसाले सिंग्दाने पर अच्छे से लग जाए और उसका स्वाद बढ़ाये. आपके मसाला सिंग्दाने परोसने के लिये तैयार है.आप इसे व्रत या उपवास के दिन और मंगलवार या शनिवार जैसे उपवास के दिनों में परोस सकते है.
Notes
मसाला सिंगदाना / मूंगफली को आप एयर टाइट कंटेनर में 10 दिनों तक रख सकते है.
Recipe by WeRecipes at https://werecipes.com/hindi/masala-mungfali-recipe-in-hindi/