राजगिरा हलवा
Author: 
Recipe type: मिठाई
Cuisine: भारतीय
Prep time: 
Cook time: 
Total time: 
Serves: 2
 
राजगिरा का हलवा बनने की विधि। व्रत की रेसिपी।
Ingredients
  • राजगीर आटा : 1/2 कप
  • घी : 4 बड़े-चम्मच
  • पानी: 2 कप
  • चीनी : 1/4 कप
  • इलायची : 1/4 छोटा-चम्मच
  • सूखे मेवे : 2 बड़े-चम्मच कटे
Instructions
  1. एक गहरी कड़ाई में घी गर्म करना शुरू करो।
  2. जब घी गरम हो जाय तब उस में राजगिरा आटा डाल कर अच्छी तरह से मिलाईए
  3. राजगिरा आटा को अच्छी तरह घी में मिलाए और उसे लगातार चमच से हिलाते रहे। कुछ देर में मिश्रण में से घी बाहर निकलना शुरू होजायगा और उसका रंग बदल जाता है।
  4. जब राजगिरा घी में भुन जाए तब उसमें गर्म पानी या दूध डाल कर अच्छी तरह से हीलाए।
  5. पानी मिलाने के बाद चीनी को भी दल दे।
  6. राजगिरा शीरा को धीमी आच में पकाए जब तक सारा पानी उड ना जाय और मिश्रण कड़ाई की किनारी छोड़ ना दे।
  7. जब हलवे में से घी निकाल ना शुरु हो जाय तब हम इलायची पाउडर डालेगे और अच्छी तरह से मिलाएगे ।
  8. अंत में अपनी पसंद के कटे मेवे के साथ राजगिरा शीरा के गार्निश करे ।
  9. स्वादिष्ट मिठाई राजगिरा शीरा उपवास / व्रत के लिए तैयार है। नवरात्रि महोत्सव के दौरान इस शीरा गर्म परोसें।
Recipe by WeRecipes at https://werecipes.com/hindi/rajgira-halwa-recipe-in-hindi-vrat-recipe/