होली स्पेशल गुजिया रेसिपी (Holi Gujiya Recipe in Hindi)
Author: 
Recipe type: मिठाई
Cuisine: भारतीय
Prep time: 
Cook time: 
Total time: 
Serves: 20 गुजिया
 
होली स्पेशल गुजिया रेसिपी (Holi Gujiya Recipe in Hindi) - मावा और नारियल से भरे स्वादिस्ट गुजिया बनाने की विधि
Ingredients
गुजिया के आटे के लिए
  • मैदा : 1 कप
  • घी: 2 बड़े-चम्मच
  • पानी: 1/3 कप
गुजिया में मावा मिश्रण भरने के लिये:
  • मावा: 50 ग्राम
  • कसा हुआ नारियल: 2 बड़े-चम्मच
  • पीसी हुयी चीनी: 1/2 कप
  • सूखे मेवे: 2 बड़े-चम्मच
  • इलायची पावडर: 1/4 चम्मच
दूसरी सामग्री
  • तेल: 3 कप ( तलने के लिये)
Instructions
गुजिया का आटा बनाने के लिये
  1. एक बर्तन में मैदा निकाले.
  2. घी को मैदे में डालकर दोनों कर अच्छे से मिलाए.
  3. आटे में थोडा थोडा पानी मिलाकर आटा गुंद ले.( एक समय पर जरा सा पानी मिलाए ताकि आटा ज्यादा नरम ना पड जाए.
  4. आटा गुंद ने के बाद उसको गिले कपडे से ढककर २५ मिनट तक बाजु पर रख दे.
गुजिया में मावा मिश्रण भरने के लिये:
  1. एक कढाई में मावे को लेकर उसे २ मिनट या तब तक सेक ले जब तक उसका रंग बदल ना जाए.
  2. गेस बंध कर दे. जब मावा या खोया ठंडा हो जाए तब उसे एक बाउल में निकाल ले.
  3. अब मावा या खोया में पीसी हुयी चीनी, सूखे मेवे, कसा हुआ नारियल तथा इलायची पावडर मिलाकर अच्छे से मिला ले.
  4. गुजिया में भरने का मावा मिश्रण तैयार है.
गुजिया को बिना मोल्ड के बनाने का तरीका
  1. गुजिया के आटे को २५ मिनट तक बाजु पर रखने के बाद अब गुजिया बनाते है
  2. आटे के छोटे छोटे लोई बनाकर उसे गिले कपडे से धक् दे ताकि सुख ना जाए.
  3. अब हर लोई को लेकर चकले पर रखे और बेलन की मदद से ३ से ४ इंच तक की पुरिया बेल ले.
  4. अगर सभी पूरी को एक आकार प्रदान करना हो तो कटोरी से काट लीजिए.
  5. उसके अन्दर मावे का मिश्रण भरिये. ज्यादा मिश्रण ना भरते हुए सिर्फ एक चम्मच ही भरिये.
  6. अब उसकी सतह पर थोडा सा पानी लगाकर उसे दबाकर अच्छे से बंध कर ले.
  7. बाहरी सतह को मोड़कर अच्छे से दबा दे जिससे गजिया अच्छे से बंध हो और तलने पर खुल ना जाए.
  8. आप बाज़ार में मिलने वाले गुजिया मोल्ड का उपयोग भी कर सकते है.
  9. अब बाकी के गुजिया को भी इसी तरह बनाले तथा उन्हें गिले कपडे से ढक दे.
गुजिया को तलने के लिये
  1. एक कढाई में तेल गरम कर ले. उसमे गुजिया को सावधानी पूर्वक डाले.
  2. गुजिया को धीमी आंच पर तले, ता की उसकी बाहरी सतह कड़क और करारी बने.
  3. हलके सुनहरे रंग के होने पर गुजिया को किचन नेपकिन पर निकाल ले.
  4. गुजिया को ठंडा होने दे. मीठे मावा से भरे गुजिया तैयार है.
  5. आप इसे हवारहित जार में भी रख सकते है.
Recipe by WeRecipes at https://werecipes.com/hindi/mava-gujiya-recipe-in-hindi-holi-recipe/